मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 400 लाख करोड़ के पार

06:59 AM Apr 09, 2024 IST

नयी दिल्ली, 8 अप्रैल (एजेंसी)
बीएसई में तेजी के माहौल के बीच सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) सोमवार को अब तक के रिकॉर्ड स्तर 400.86 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह पहला मौका है जब बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार मूल्यांकन 400 लाख करोड़ रुपये के पार बंद हुआ है। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स भी अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स 494.28 अंक उछलकर 74,742.50 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 152.60 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,666.30 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
सोना-चांदी भी नयी ऊंचाई पर
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 350 रुपये की तेजी के साथ 71,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। चांदी भी 800 रु. के उछाल के साथ 84,000 रु. प्रति किलो की नयी ऊंचाई पर पहुंच गयी।

Advertisement

Advertisement