मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Sensex की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का मार्केट कैप 1.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

10:56 AM Sep 29, 2024 IST

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा)

Advertisement

सेंसेक्स (Sensex) की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण (market capitalization) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,21,270.83 करोड़ रुपये का उछाल आया। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) रही।

पिछले सप्ताह बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,027.54 अंक या 1.21 प्रतिशत के लाभ में रहा। शुक्रवार को सेंसेक्स ने 85,978.25 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर (all-time high) को छुआ था।

Advertisement

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन (valuation) 53,652.92 करोड़ रुपये बढ़कर 20,65,197.60 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India - SBI) की बाजार हैसियत 18,518.57 करोड़ रुपये बढ़कर 7,16,333.98 करोड़ रुपये हो गई। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का बाजार मूल्यांकन 13,094.52 करोड़ रुपये बढ़कर 9,87,904.63 करोड़ रुपये रहा।

आईटीसी (ITC) का मूल्यांकन 9,927.3 करोड़ रुपये बढ़कर 6,53,834.72 करोड़ रुपये हो गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services - TCS) का बाजार पूंजीकरण 8,592.96 करोड़ रुपये बढ़कर 15,59,052 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का मूल्यांकन 8,581.64 करोड़ रुपये बढ़कर 13,37,186.93 करोड़ रुपये पर और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मूल्यांकन 8,443.87 करोड़ रुपये बढ़कर 6,47,616.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इन्फोसिस (Infosys) की बाजार हैसियत 459.05 करोड़ रुपये बढ़कर 7,91,897.44 करोड़ रुपये रही। इस रुख के उलट आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का बाजार मूल्यांकन 23,706.16 करोड़ रुपये घटकर 9,20,520.72 करोड़ रुपये रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) का बाजार पूंजीकरण 3,195.44 करोड़ रुपये घटकर 6,96,888.77 करोड़ रुपये पर आ गया।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), इन्फोसिस (Infosys), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), आईटीसी (ITC) और एलआईसी (LIC) का स्थान रहा।

Advertisement
Tags :
Business NewsHindi NewsIndian Stock MarketMarket CapStock Marketकारोबार समाचारभारतीय शेयर बाजारमार्केट कैपशेयर बाजारहिंदी समाचार