मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्पीड ब्रेकर बनवाने पर मार्केट एसोसिएशन ने जताया विधायक का आभार

12:36 PM Jun 08, 2023 IST

करनाल, 7 जून (हप्र)

Advertisement

राष्ट्रीय राजमार्ग मेरठ रोड स्थित नगला चौक पर स्पीड ब्रेकर बनाये जाने से अब वहां आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से राहत मिलेगी। ग़ौरतलब है कि पिछले साल मेरठ रोड के फ़ोरलेन होने के बाद जहां लोगों को सुविधा हुई, वहीं गाड़ियों की स्पीड बढ़ने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में भी काफ़ी बढ़ोतरी हो गई। इसमें सबसे ज़्यादा हादसे नगला चौक पर हो रहे थे, क्योंकि वहां बड़े बाज़ार के साथ-साथ घरौंडा से कुंजपुरा की मुख्य रोड भी क्रॉस करती है। नगला चौक निवासी इस चौक के पास स्पीडब्रेकर की मांग काफ़ी समय से कर रहे थे तथा इसकी मांग उन्होंने घरौंडा विधायक हरविन्द्र कल्याण व जिला प्रशासन के सामने कई बार रखी। उन्होंने बताया कि विधायक हरविन्द्र कल्याण ने भी कुछ माह पूर्व चौक का मुआयना किया तथा लोगों से मिलकर वहां की समस्या को समझते हुए जिला उपायुक्त अनीश यादव व अन्य अधिकारियों से बात की। इसके बाद रोड सेफ़्टी के विषय को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा वहां पर स्पीडब्रेकर बनवाए गए।

नगला चौक मार्केट एसोसिएशन व वहां के लोगों ने स्पीड ब्रेकर बनाए जाने पर विधायक कल्याण व प्रशासन का आभार जताया है। इस अवसर पर बहादुर सिंह पूर्व सरपंच, जॉनी, हैप्पी, इरशाद, जितेंद्र, पंजू राम, पप्पू छाबरा, केवल सिंह, ज्योति, संतलाल, रामपाल, बिरसिंह आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement