For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mark Strong India Tour : तब्बू के बहुत बड़े फैन है ब्रिटिश एक्टर मार्क स्ट्रॉन्ग, ऐसे हुई थी मुलाकात

05:55 PM Feb 23, 2025 IST
mark strong india tour   तब्बू के बहुत बड़े फैन है ब्रिटिश एक्टर मार्क स्ट्रॉन्ग  ऐसे हुई थी मुलाकात
Advertisement

नई दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा)

Advertisement

Mark Strong India Tour : ब्रिटिश अभिनेता मार्क स्ट्रॉन्ग ने अपनी वेब सीरीज ‘ड्यून: प्रोफेसी' की सह-कलाकार तब्बू से मुंबई में मुलाकात की और इसे ‘‘शानदार पुनर्मिलन'' करार दिया। मार्क स्ट्रॉन्ग इस समय भारत की यात्रा पर हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर तब्बू के साथ तस्वीरें साझा करते हुए खुद को अभिनेत्री का सबसे बड़ा प्रशंसक बताया। स्ट्रॉन्ग ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘खूबसूरत और प्रतिभाशाली तब्बू और उनका सबसे बड़ा प्रशंसक। फ्रांसेस्का और जाविको (वेब सीरीज में किरदारों के नाम) का शानदार पुनर्मिलन हुआ।''

Advertisement

तब्बू ने भी इस मुलाकात की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं और लिखा, ‘‘जाविको और फ्रांसेस्का फिर से मिले!!!'' वेब सीरिज में तब्बू ने सिस्टर फ्रांसेस्का और स्ट्रॉन्ग ने सम्राट जाविको कोरिनो का किरदार निभाया है।

भारत दौरे के दौरान ब्रिटिश अभिनेता मार्क राजस्थान भी पहुंचे और उन्होंने जयपुर के आमेर किले और जोहरी बाजार जैसे प्रसिद्ध स्थलों का दौरा किया।

स्ट्रॉन्ग ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘राजस्थान के जयपुर का आनंद ले रहा हूं। अद्भुत जगह और शानदार लोग!'' तब्बू ने उनके इस पोस्ट पर प्रतिक्रिा दी, ‘‘भारत में आपका स्वागत है।''

Advertisement
Tags :
Advertisement