पानीपत में निकाला मार्च, सौंपा ज्ञापन
पानीपत (हप्र)
खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा व किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले सोमवार का पानीपत के गांव डाहर टोल से लेकर इसराना के एसडीएम कार्यालय तक जिला के किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला। किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए डीएसपी नरेंद्र कादियान के नेतृत्व पर डाहर टोल पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग पूनिया ने भी किसानों के ट्रैक्टर मार्च में भाग लिया और वे गांव डाहर टोल से लेकर इसराना तक ट्रैक्टर पर सवार होकर किसानों के साथ पहुंचे। उसके उपरांत पानीपत के किसान नेताओं ने इसराना एसडीएम ज्योति मित्तल को किसानों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर किसान नेता सतनरायण कुंडू, दिलबाग बिंझौल, देवेंद्र जागलान, संदीप राठी, रामपाल जाटल, रणबीर चमराडा, दीपक जौंधन व विकास सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।