For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पानीपत में निकाला मार्च, सौंपा ज्ञापन

07:08 AM Dec 17, 2024 IST
पानीपत में निकाला मार्च  सौंपा ज्ञापन
पानीपत के डाहर टोल पर ट्रैक्टर चलाते किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग पूनिया। -हप्र
Advertisement

पानीपत (हप्र)

Advertisement

खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा व किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले सोमवार का पानीपत के गांव डाहर टोल से लेकर इसराना के एसडीएम कार्यालय तक जिला के किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला। किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए डीएसपी नरेंद्र कादियान के नेतृत्व पर डाहर टोल पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग पूनिया ने भी किसानों के ट्रैक्टर मार्च में भाग लिया और वे गांव डाहर टोल से लेकर इसराना तक ट्रैक्टर पर सवार होकर किसानों के साथ पहुंचे। उसके उपरांत पानीपत के किसान नेताओं ने इसराना एसडीएम ज्योति मित्तल को किसानों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर किसान नेता सतनरायण कुंडू, दिलबाग बिंझौल, देवेंद्र जागलान, संदीप राठी, रामपाल जाटल, रणबीर चमराडा, दीपक जौंधन व विकास सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement