For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नीलाम होगी माराडोना की विश्व कप गोल्डन बॉल ट्रॉफी

07:06 AM May 31, 2024 IST
नीलाम होगी माराडोना की विश्व कप गोल्डन बॉल ट्रॉफी
Advertisement

पेरिस, 30 मई (एजेंसी)
दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना की विश्व कप 1986 में जीती गई गोल्डन बॉल ट्रॉफी नीलाम की जाएगी। फ्रांस की एक अदालत ने माराडोना के वारिसों के विरोध के बावजूद इस ट्रॉफी को नीलाम करने का आदेश दे दिया है। माराडोना को विश्व कप 1986 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था, जिसके लिए उनको गोल्डन बॉल ट्रॉफी मिली थी।
इस स्टार खिलाड़ी के परिजनों ने इस नीलामी को रोकने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले से जुड़े वकील गिल्स मोरेउ ने बताया कि अदालत का फैसला माराडोना के वारिसों के पक्ष में नहीं रहा। इसका मतलब है कि इस ट्रॉफी की अगले गुरुवार को पेरिस में नीलामी की जाएगी।
दरअसल यह गोल्डन बॉल ट्रॉफी वर्षों तक गायब रही और कुछ साल पहले ही इसका पता चल पाया था। माराडोना के परिजनों का कहना है कि यह ट्रॉफी चोरी हो गई थी और इसका वर्तमान मालिक इसकी नीलामी नहीं कर सकता है। माराडोना के नेतृत्व में अर्जेंटीना ने विश्व कप 1986 के मैक्सिको सिटी में खेले गए फाइनल में पश्चिम जर्मनी को 3-2 से हराकर खिताब जीता था। माराडोना का 2020 में 60 साल की उम्र में निधन हो गया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×