माओवादियों का वायनाड में चुनाव बहिष्कार का आह्वान
वायनाड, 24 अप्रैल (एजेंसी)
केरल में वायनाड जिले के थलप्पुझा पुलिस थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह संदिग्ध हथियारबंद माओवादियों का चार सदस्यीय समूह पहुंचा और वहां के लोगों से 26 अप्रैल के लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने को कहा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वहां माओवादियों के पहुंचने की सूचना मिलने के बाद कई पुलिसकर्मी कंबामाला पहुंचे, लेकिन उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब सवा छह बजे माओवादी उनके क्षेत्र में पहुंचे और नारे लगाए। उन्होंने बताया कि माओवादियों ने लोगों से मतदान का बहिष्कार करने काे भी कहा। स्थानीयों ने बताया कि नक्सली वर्दी में थे और उनके पास बंदूकें थीं। वे करीब 20 मिनट तक वहां रुके थे। बाद में माओवादियों का बातचीत का कथित वीडियो सामने आया।
कन्नौज से आज नामांकन दाखिल करेंगे अखिलेश यादव
लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव बृहस्पतिवार को कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। सपा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बुधवार शाम इसकी जानकारी दी। इससे पहले जब अखिलेश से पूछा गया था कि कन्नौज से मौजूदा सपा प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह ही चुनाव लड़ेंगे या वह खुद भी लड़ सकते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘देखिए... जब नामांकन होगा तो आपको खुद पता लग जाएगा और हो सकता है कि नामांकन से पहले ही आपको जानकारी मिल जाए।’ इससे पहले मैनपुरी से पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव को यहां से उम्मीदवार बनाया गया था। वर्ष 2014 से 2019 तक मैनपुरी से सांसद रहे तेज प्रताप बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के भतीजे हैं।
राजकुमार चौहान का कांग्रेस से इस्तीफा
नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजकुमार चौहान ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। गत रविवार को कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया के साथ उनकी कहासुनी हुई थी। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति ने मंगलवार को एक बैठक की थी और चौहान के खिलाफ शिकायत पर कोई भी कार्रवाई करने का फैसला एआईसीसी पर छोड़ दिया था। चौहान ने एक बार पहले कांग्रेस छोड़ी थी और भाजपा में शामिल हो गए थे।
भाषण के दौरान बेहोश हुए गडकरी
यवतमाल : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक चुनावी रैली में भाषण के दौरान बेहोश हो गये। भाजपा के वरिष्ठ नेता गडकरी पुसाद में चुनाव प्रचार कर रहे थे, जो यवतमाल-वाशिम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। गडकरी जैसे ही बेहोश हुए उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी उन्हें मंच से बाहर ले गए। हालांकि, केंद्रीय मंत्री कुछ मिनट बाद ठीक हो गए और उन्होंने अपना भाषण पूरा किया। गडकरी (66) ने ‘एक्स’ पर इस घटना की जानकारी देते हुए एक पोस्ट में कहा, ‘महाराष्ट्र के पुसाद में एक चुनावी रैली में गर्मी के कारण बेचैनी महसूस हुई। लेकिन, अब मैं पूरी तरह ठीक हूं और अगली रैली में हिस्सा लेने के लिए वरुड जा रहा हूं।’