मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हमीरपुर के कई गांव पीलिया की चपेट में

11:36 AM Jun 30, 2023 IST
Advertisement

हमीरपुर (निस) : जिला मुख्यालय के निकट ग्राम पंचायत सराहकड़ व आसपास क्षेत्र में अचानक 50 से अधिक लोग पीलिया की चपेट में आ गए हैं। टौणीदेवी के तहत भी कई गांवों के लोग पीलिया के चपेट में हैं। इसकी जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं। वहीं, पीड़ितों को दवाइयां बांटी जा रही हैं। कराड़ा पेयजल योजना का पानी इन गांवों में सप्लाई किया जाता है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह पानी पीने से लोग इस बीमारी की चपेट में आए हैं या दूसरा कोई कारण है। टौणीदेवी ब्लॉक के बीएमओ डॉ. अविनीत शर्मा, अभिषेक शर्मा, हेल्थ एजुकेटर कमल मनकोटिया, आशा वर्कर ने इन गांवों में दवाइयां बांटी।

Advertisement
Advertisement
Tags :
पीलियाहमीरपुर
Advertisement