For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कोचिंग सेंटर संचालक समेत कई विद्यार्थियों ने थामा भाजपा का दामन

10:27 AM Sep 03, 2024 IST
कोचिंग सेंटर संचालक समेत कई विद्यार्थियों ने थामा भाजपा का दामन
जगाधरी में सोमवार को अपने निवास पर भाजपा में शामिल होने वाले युवाओं का स्वागत करते कृषि मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर। -निस

जगाधरी, 2 सितंबर (निस)
यमुनानगर स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर कोचिंग सेंटर के संचालक योद्धा कुमार कोचिंग सेंटर के सैकड़ों युवा छात्र और छात्राओं के साथ आज भाजपा में शामिल हो गए। जगाधरी में अपने निवास पर कृषि मंत्री चौ. कंवरपाल ने सभी का भाजपा परिवार में पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि भाजपा परिवार में आए सभी युवा साथियों का स्वागत है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही देश का भविष्य है। इनकी ऊर्जा और उत्साह से भाजपा को बहुत मजबूती मिलेगी। मंत्री ने कहा कि भाजपा में हर कार्यकर्ता को बराबर मान-सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के बल पर ही भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ अग्रसर है। भाजपा में कोई भी कार्यकर्ता ईमानदारी व मेहनत के बल पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की कुर्सी हासिल कर सकता है।
मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा ने युवाओं को बिना पर्ची-खर्ची नौकरी देकर विश्वास बनाया है। आम परिवार का बच्चा भी अब एचसीएस अधिकारी लगने लगा है। पार्टी युवाओं का सम्मान बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों में युवाओं में हीन भावना बन गई थी। भाजपा के प्रयास से खेलों में युवा नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement