For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

निजी स्कूल में िमलीं कई गंभीर अनियमितताएं

05:48 AM Nov 20, 2024 IST
निजी स्कूल में  िमलीं कई गंभीर अनियमितताएं
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 19 नवंबर (हप्र)
चंडीगढ़ के सेक्टर-37 स्थित एक निजी स्कूल में अवैध कोचिंग कक्षाओं के संचालन और अधिकारियों से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एक शिकायत पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मंगलवार को स्कूल का निरीक्षण किया, जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।
शिकायत के मुताबिक, स्कूल परिसर में 11वीं और 12वीं कक्षा के नॉन-मेडिकल छात्रों के लिए जेईई की कोचिंग कक्षाएं संचालित की जा रही थीं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ये कक्षाएं बिना किसी वैध प्राधिकरण के चल रही थीं। निरीक्षण में स्कूल द्वारा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के संबद्धता उपनियम, 2018 के उल्लंघन की पुष्टि हुई। निरीक्षण में यह भी सामने आया कि कुछ छात्र, जो स्कूल में आधिकारिक रूप से नामांकित नहीं हैं, वे भी संचालित कक्षाओं में शामिल हो रहे थे। आरोप है कि निरीक्षण के दौरान आयोग की टीम के साथ दुर्व्यवहार किया। घटना के बाद आयोग ने हेल्पलाइन 112 पर मामले की सूचना दी। पुलिस स्टेशन-39 के एसएचओ इंस्पेक्टर चिरंजी लाल को भी मामले की जानकारी दी गई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement