For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बेटियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए अनेक योजनाएं : उषा गुप्ता

07:37 AM Jul 19, 2024 IST
बेटियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए अनेक योजनाएं   उषा गुप्ता

हिसार, 18 जुलाई (हप्र)
ब्लू बर्ड टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स के कांफ्रेंस हॉल में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बतौर मुख्यातिथि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की सलाहकार डॉ. उषा गुप्ता व डॉ. कश्मीर सिंह ने शिरकत की। सलाहकार डॉ. उषा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष-2015 में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को शुरू करने के कारणों, उसके उद्देश्यों और सरकार द्वारा किये जाने वाले प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार की ओर से बेटियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. प्रभु दयाल ने बताया कि जिले में वर्ष 2015 में जन्म पर लिंग अनुपात 886 था, जो कि वर्ष 2023 के अंत तक 914 हो गया। ब्लॉक खांडा खेड़ी का लिंगानुपात 1070 के चलते जिले में सबसे ऊपर रहा। इस अवसर पर प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. रत्ना भारती, सिविल सर्जन डॉ सपना गहलावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनीता दलाल, वरिष्ठतम उप-जिला न्यायवादी पवनवीर, जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप नरवाल आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×