For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंचकूला में सुबह नौ से तीन बजे तक बंद रहेंगी कई सड़कें

07:56 AM Oct 17, 2024 IST
पंचकूला में सुबह नौ से तीन बजे तक बंद रहेंगी कई सड़कें
पंचकूला में बृहस्पतिवार को विधायक नायब सैनी हरियाणा के 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। इसी के मद्देनजर बुधवार को सारा दिन समारोह की तैयारियां चलती रहीं। -दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement

चंडीगढ़, 16 अक्तूबर(ट्रिन्यू)
लाडवा के विधायक नायब सैनी बृहस्पतिवार को हरियाणा के 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। नायब सैनी के साथ कैबिनेट व राज्य मंत्री भी शपथ लेंगे। नायब सैनी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पिछले कई दिनों से पंचकूला में चल रही हैं। नायब सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल समेत कई केंद्रीय मंत्री तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र के करीब दस मंत्री तथा कई राज्यों के मुख्यमंत्री कल सुबह पंचकूला पहुंचेंगे। हरियाणा भाजपा के सभी विधायक बुधवार सुबह से ही चंडीगढ़ में हैं। विधायक दल की बैठक के बाद विधायकों को चंडीगढ़ के एमएलए हॉस्टल में ठहराया गया है। प्रदेश भर से हजारों लोग पंचकूला पहुंच रहे हैं। इसके चलते बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक पंचकूला में कई सड़कें बंद रहेंगी और कई सड़कों पर रूट डायवपंचकूला में सुबह नौ से तीन बजे तक बंद रहेंगी कई सड़केंर्ट होगा।

Advertisement

हरियाणा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

-17 अक्तूबर को आमजन के लिए दशहरा ग्राउंड सेक्टर 5 पंचकूला के चारों तरफ से रूट पूर्ण रूप से दोनों तरफ से बंद रहेगा।
-बेलाविस्टा/शहीद मेजर संदीप सांखला चौक (बाई तरफ) हैफेड चौक सेक्टर 4-5 ट्रैफिक लाइट - तवा चौक / शहीद उधम सिंह चौक, सेक्टर 9-10 ट्रैफिक लाइट, सेक्टर 8-9 ट्रैफिक लाइट-शक्ति भवन चौक/गीता चौक दोनों तरफ से 16 व 17 अक्तूबर को सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक बंद रहेंगे।
-मीडिया के लिए बेलाविस्टा चौक - पुलिस मुख्यालय कट सेक्टर 6 ट्रैफिक लाइट-क्रॉस करके बाएं तरफ टर्न - वाटर ट्यूबवेल के साथ तहिति होटल के सामने पहले नंबर की पार्किंग एरिया में वाहनों को पार्क करने की सुविधा दी गई है।
-वरिष्ठ आईएएस व आईपीएस अधिकारियों की सुविधा के लिए वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है। इसके लिए बेला विस्टा चौक, पुलिस मुख्यालय कट सेक्टर 6 ट्रैफिक लाइट-क्रॉस करके बाएं तरफ टर्न वाटर ट्यूबवेल के साथ तहिति होटल के सामने दूसरे नंबर की बनी पार्किंग एरिया में वाहनों को पार्क किया जाएगा।
-विधायक-सांसदों व अति गणमाननीय व्यक्तियों के लिए भी बेला विस्टा चौक, पुलिस मुख्यालय कट सेक्टर 6 ट्रैफिक लाइट- क्रॉस करके बाएं तरफ टर्न सामने पंजाब नेशनल बैंक पार्किंग एरिया में वाहनों को पार्क करने की सुविधा है।
-उद्योगपति बेला विस्टा चौक बाएं तरफ टर्न हैफड चौक से आगे- ट्रैफिक लाइट सेक्टर 4/5 परेड ग्राउंड से दाई तरफ टर्न- सीधा दाई तरफ से होते हुए सामने दा काव के सामने पार्किंग एरिया में वाहनों को पार्क करेंगे।
-सिविल प्रशासन व पुलिस कर्मचारी, जो अपनी ड्यूटी पर तैनात होंगे, वे सभी कर्मचारी बेला विस्टा चौक बाएं तरफ टर्न हैफड चौक से आगे ट्रैफिक लाइट सेक्टर 4/5 परेड ग्राउंड से बाई तरफ टर्न बाईं तरफ इन्द्रधनुष सेक्टर 5 पंचकूला की पार्किंग में वाहनों को पार्क करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement