मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एआई से नये रोज़गार की कई संभावनाएं

10:04 AM Dec 20, 2023 IST
मीडिया को संबोधित करती डॉ. जसकिरन कौर।

चंडीगढ़, 19 दिसंबर (ट्रिन्यू)
एआई से नये रोज़गार बढ़ने की संभावनाएं हैं और इससे वैश्विक जीडीपी में 7 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। एआई टूल्स का इस्तेमाल उत्पादकता में वृद्धि करेगा, नए उद्योगों और नौकरियों के आगमन का मार्ग खोलेगा जो उच्च स्तर के प्रशिक्षण और ज्ञान कार्य की जरूरत रखेंगे। मानवीय संपर्क तो महत्वपूर्ण है, लेकिन यहाँ अनुकूलितता और परिप्रेक्ष्य का महत्त्व ज्यादा होता है। यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एनएमआईएमएस) के चंडीगढ़ कैंपस सारंगपुर डायरेक्टर डॉ. जसकिरन कौर ने कहा कि इस परिस्थिति में भविष्य के नेतृत्व के प्रशिक्षण का बोझ उच्च शिक्षा संस्थानों पर है, जो उन्हें कल के रोज़गार बाजारों में संचालित करने के कौशलों से लैस माहौल प्रदान करने की जिम्मेदारी लेते हैं। उसी सिद्धांत के अनुसार एनएमआईएमएस आने वाले सीएक्सओ और लीडर को तैयार करने के लिए तैयार है। कैंपस में तीन स्कूल स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ कॉमर्स और स्कूल ऑफ लॉ सक्रिय हैं, जो छह कटिंग-एज प्रोग्राम्स प्रदान कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement