मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मेवा सिंह की मौजूदगी में कई लोग कांग्रेस में शामिल

07:33 AM Sep 01, 2024 IST
लाडवा के विधायक मेवा सिंह गांव प्रहलादपुर में शनिवार को लोगों को कांग्रेस में शामिल करवाते हुए।-निस

बाबैन (निस)

Advertisement

हलका लाडवा के विधायक मेवा सिंह ने कहा है कि भाजपा ने जनता को भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा है कि भाजपा की गलत नीतियों के चलते हरियाणा विकास व रोजगार के मामले में 20 वर्ष पीछे चला गया है, इसकी भरपाई कांग्रेस पार्टी करेगी। उन्होंने कहा कि आज जो लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है यह सब कांग्रेस की देन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो चुनावी घोषणाएं की हैं, इनका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा। विधायक मेवा सिंह गांव प्रहलादपुर में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राकेश सैनी फौजी प्रहलादपुर, योगराज सैनी धनानी, अमरजीत सैनी कोल्हापुर, शिव सैनी पटाकमाजरा, डिंपल सैनी धनानी, नरेंद्र सैनी पहलादपुर, नीरज सैनी पहलादपुर,पुनीत सैनी बहलोलपुर, रविंद्र सैनी कोलापुर, हर्षदीप सैनी कोलापुर, खुशहाल सैनी कोलापुर, पवन सैनी बरोट,प्रवीण सैनी कोलापुर, डिंपल सैनी धनानी ,शिवम सैनी पटाक माजरा , प्रवेश कुमार चकचानपुर, मोहित भवानी खेड़ा सैनी, अजय कुमार सैनी पहलादपुर,साहिल सैनी पहलादपुर, परमजीत लाडवा डेरा प्रजापत, रविंद्र यादव बड़ोंदी,नरेश वाल्मीकि बीड कालवा, राकेश कनिपला व अन्य लोगों ने विधायक मेवा सिंह के नेतृत्व में इनेलो व भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की।

Advertisement
Advertisement