पूर्व सरपंच सहित कई लोगों ने भाजपा, जजपा छोड़कर थामा कांग्रेस का दामन
गुरुग्राम, 28 अगस्त (हप्र)
बुधवार को नूंह विधानसभा के गांधी ग्राम से जाने जाने वाले घासेड़ा में पूर्व सरपंच सहित सैकड़ों लोगों ने भाजपा, इनेलो, जजपा जैसे दलों को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया।
नूंह के विधायक आफताब अहमद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी ग्राम घासेड़ा ने राहुल गांधी की यात्रा के दौरान ही साबित कर दिया था कि पूरा गांव गांधी की विचारधारा का समर्थक है और भाईचारे को मजबूत करने का हिमायती रहा है। आज गांधी ग्राम में राहुल गांधी की नीयत, नीति और नेतृत्व को समर्थन मिलना इसी का परिचायक है। सीएलपी उप नेता ने कहा कि पूर्व सरपंच असद सहित सही साथियों का वो कांग्रेस परिवार में स्वागत करते हैं। इससे गांव में पार्टी और अधिक मजबूत होगी और यहां के विकास को सरकार बनने पर तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा है कि एक तरफ भाजपा के दस सालों की मेवात की अनदेखी है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के हुड्डा सरकार के दस सालों का विकास है।