कई दल राजग में शामिल होना चाहते हैं : अनुराग
हमीरपुर/कांगड़ा, 4 जुलाई (निस/एजेंसी)
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि कई दल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होना चाहते हैं और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने इसकी शुरुआत कर दी है। ठाकुर ने कहा कि राजग में शामिल होने और महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा बनने की राकांपा की पहल से सरकार को मजबूती मिलेगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2024 के आम चुनाव के बाद केंद्र में मजबूत व स्थिर सरकार बरकरार रखेगी। ठाकुर ने कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद पत्रकारों से यह बात कही। ऊना जिले के गगरेट में एक समारोह में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘धर्म भाजपा के साथ है’ और पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता बरकरार रखने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने दावा किया कि इस बार भाजपा के रथ में रोड़े अटकाने की कोशिश करने वाले पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने गगरेट स्थित पांवढा में कंदवाडी के स्वामी अमरज्योति के गौशाला पहुंचे और 108 फीट लंबे राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया। इसके अलावा निर्माणाधीन शूटिंग रेंज का अवलोकन भी किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विकास ही हमारी प्राथमिकता है और मोदी सरकार ने ऊना को सौगातें देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रधानमंत्री ने देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन की सौगात हिमाचल को दी, जिसके शुभारंभ के लिए खुद मोदी ऊना आये थे। हिमाचल प्रदेश में रेलसेवाओं का विस्तार हो, हिमाचल को कनेक्टिविटी से जुड़ी कोई समस्या न हो इसके लिए मोदी सरकार नयी ट्रेनें चलाने से लेकर ज़रूरी इंफ्रास्ट्रक्टर डेवलपमेंट पर पूरी गंभीरता से काम कर रही है।