मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुण्यतिथि पर स्पीकर संधवां सहित कई नेताओं ने किया भगवान दास अरोड़ा को याद

07:15 AM Jul 04, 2024 IST
सुनाम में बुधवार को बाबू भगवान दास अरोड़ा की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में उपस्थित नेता। -निस

संगरूर, 3 जुलाई (निस)
पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के पिता और पूर्व मंत्री बाबू भगवान दास अरोड़ा की 24वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सुनाम में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के दौरान पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम जीवन में उनकी महान उपलब्धियों का स्पष्ट प्रमाण है। मानसा के विधायक विजय सिंगला ने गुरु नानक देव डेंटल कॉलेज सुनाम में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद संगत को संबोधित करते हुए कहा कि बाबू भगवान दास अरोड़ा की देन को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि बाबू भगवान दास ने क्षेत्र की सेवा की भावना को ध्यान में रखते हुए यहां इस डेंटल कॉलेज की स्थापना की थी।
इस मौके पर मालेरकोटला के विधायक जमील उर रहमान ने कहा कि अरोड़ा परिवार ने हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की है। भुच्चो मंडी के विधायक जगसीर सिंह ने कहा कि बाबू भगवान दास अरोड़ा ने क्षेत्र की सेहत सुधारने का जो बीड़ा उठाया था, अमन अरोड़ा उसे सफलतापूर्वक पूरा करने में लगे हुए हैं। विधायक नाभा देव सिंह मान ने कहा कि माता-पिता की प्रार्थनाओं के कारण ही कोई व्यक्ति बुलंदियों पर पहुंचता है।

Advertisement

Advertisement