मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दुष्यंत सहित कई नेताओं ने दी शहीद मनोज फोगाट काे श्रद्धांजलि

08:09 AM May 19, 2025 IST
चरखी दादरी के गांव समसपुर में रविवार को शहीद मनोज फोगाट के निवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला। -हप्र

चरखी दादरी, 18 मई (हप्र)
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सहित अनेक नेताओं ने रविवार को गांव समसपुर पहुंचकर वीर सपूत शहीद मनोज फौगाट को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने परिवार को ढांढस बंधते हुए कहा कि ‘शहीद मनोज ने देश की रक्षा में अपना सर्वस्व कुर्बान किया और हरियाणा के जवानों की देश प्रेम की परंपरा को कायम रखा। मैं उनको कोटि-कोटि नमन करता हूं। देश अपने शहीदों को कभी नहीं भूलता और मनोज फौगाट का बलिदान युगों तक याद किया जाएगा।’
वहीं भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष व भाजपा गोहाना प्रभारी डाॅ. किरण कलकल ने श्रद्धांजलि देते हुए शहीद की मां और पत्नी को ढांढस बंधाया और कहा कि मनोज फोगाट का सर्वोच्च बलिदान न केवल क्षेत्र, बल्कि समूचे राष्ट्र के लिए गर्व का विषय है। इस अवसर पर राजेश फोगाट, धर्मबीर सिंह, रामनिवास मिर्च, बलवान सहित अनेक लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

Advertisement

Advertisement