मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हथीन हलके में दूसरे दलों से अनेक नेता कांग्रेस में हुए शामिल

08:58 AM Aug 04, 2024 IST

हथीन, 3 अगस्त (निस)
हथीन विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक और हविपा सरकार में मंत्री रहे हर्षकुमार और पलवल से पांच बार विधायक व कांग्रेस के सीनियर नेता करण सिंह दलाल के बीच आपसी समझौते का असर अब दूसरे राजनीतिक दलों पर पड़ने लगा है। पिछले दो दिन में भाजपा, जजपा और आईएनएलडी के करीब 20 नेता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं का 5 अगस्त को पलवल की ब्राह्मण धर्मशाला में होने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समक्ष पटका पहनाया जाएगा। अगले एक महीने में और कई बड़े नेता कांग्रेस का दामन थामने का संकेत दे चुके हैं। जजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और बसपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े तुहीराम भारद्वाज कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। आम आदमी पार्टी के नेता रवि तेवतिया, पार्षद जीत जाखड़, बॉबी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। सीमा राजपाल ने भाजपा छोड़ कर कांग्रेस की सदस्यता हासिल कर ली है।
अल्लीका गांव निवासी रतन सिंह, दीपक जोगी सल्लागढ़, रतिराम एडवोकेट, राजू सहरावत, पंजाबी नेता गुलशन नारंग, पूर्व पार्षद चेतन शर्मा, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन नेत्रपाल के भाई चंदन सिंह, लक्ष्मण सिंह नंबरदार और शूगर मिल के डायरेक्टर सहदेव का नंगला निवासी भूपेंद्र सिंह ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

Advertisement

Advertisement