गाजा पर इस्राइली बमबारी में कई मौतें
खान यूनिस/बेरूत, 17 अक्तूबर (एपी)
इस्राइल ने मंगलवार को दक्षिणी गाजा के इलाकों में बमबारी की। इसने फलस्तीनियों को अपने संभावित आक्रमण से पहले क्षेत्र खाली करने को कहा था। हमले में कई लोग मारे गए हैं। हमास चरमपंथियों के हमले के बाद से क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई हैै। लेबनान से लगी इस्राइल की सीमा पर हिंसा से क्षेत्रीय टकराव का दायरा बढ़ने की चिंताएं पैदा हो गई हैं। मंगलवार सुबह लेबनान से दागी गयी एंटी टैंक मिसाइल के उत्तरी इस्राइल के मेटुला में गिरने से 3 लोग घायल हो गये। इस्राइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा, ‘लेबनान से लगी सीमा के जो कोई नजदीक आएगा, मारा जाएगा।’ गाजा में फलस्तीनियों ने दावा किया कि खान यूनिस और रफ़ाह के दक्षिणी शहरों के पास इस्राइल ने भीषण बमबारी की है। राफा में 27 तथा खान यूनिस में 30 लोग मारे गये हैं। देइर अल बला में एक हवाई हमले ने एक मकान को मलबे में तबदील कर दिया।
हमास की सैन्य शाखा ‘कसाम ब्रिगेड’ ने कहा है कि मध्य गाजा पट्टी में एक इस्राइली हवाई हमले में उसका एक शीर्ष कमांडर मारा गया है। अयमन नोफेल अभी तक गाजा पट्टी पर इस्राइली बमबारी में मारा गया हमास का सबसे कुख्यात चरमपंथी है।
इस बीच आपात सेवा दलों को लोगों को बचाने में मशक्कत करनी पड़ रही है क्योंकि ईंधन की कमी हो गई है और वे हवाई हमलों का सामना कर रहे हैं। इस्राइल ने जमीनी हमले के लिए सीमा पर काफी संख्या में सैनिकों को भेजा है, लेकिन इस सिलसिले में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।
बाइडेन आज इस्राइल के दौरे पर
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इस्राइल के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए बुधवार को इस्राइल की यात्रा करेंगे। व्हाइट हाउस ने कह कि बाइडेन एक शिखर बैठक के लिए जॉर्डन भी जाएंगे, जहां वह जॉर्डन एवं मिस्र के राष्ट्राध्यक्ष और फलस्तीन के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे।