भिवानी में स्टाम्प विक्रेताओं की बैठक में उठे कई मुद्दे
इस मौके पर जिला प्रधान रामपाल स्टाम्प विक्रेता ने कहा कि कई बार पब्लिक द्वारा हमारे ऊपर नाजायज दबाव बनाकर बने बनाए ड्राफ्ट लाकर पब्लिक हमारे से टिकट लगवाने पर दबाव बनाती है तथा न ही तो खरीदार की आईडी दी जाती है और ना ही खरीदार को लाया जाता है और फोन आदि पर बात करवाकर हमारे ऊपर दबाव बनाया जाता है, जिस करण हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्रणाली के तहत आम पब्लिक में स्टाम्प निकाले जाते हैं और किसी प्रकार की कोई स्टांप की जानकारी प्राप्त करनी हो तो वह भी स्टाम्प विक्रेता पर ही दबाव बनाता है, जबकि आम पब्लिक में कोई भी स्टाम्प निकालकर कुछ भी गलत कर सकता है, जबकि नियम के हिसाब से स्टाम्प की विक्रय करने की अथोरटी स्टाम्प विक्रेता के अलावा किसी के पास नहीं होती।
इस अवसर पर राज्य प्रधान समेन्द्र सिंह, सचिव दीपक कुमार भी उपस्थित रहे तथा इस समस्या को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश पर जोर दिया।