For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भिवानी में स्टाम्प विक्रेताओं की बैठक में उठे कई मुद्दे

01:27 AM Jun 01, 2025 IST
भिवानी में स्टाम्प विक्रेताओं की बैठक में उठे कई मुद्दे
भिवानी में शनिवार को बैठक में उपस्थित स्टांप विक्रेता। - हप्र
Advertisement
भिवानी (हप्र): भिवानी के स्टाम्प वेन्डर कोमपलेक्स में स्टांप विक्रेताओं की बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान बैठक में स्टाम्प विक्रेताओं के सामने बार- बार आ रही परेशानियों के बारे में विचार विमर्श किया। सभी स्टाम्प विक्रेताओं ने अपने- अपने विचार रखे तथा भविष्य में स्टाम्प विक्रेताओं के साथ आम पब्लिक द्वारा किए जा रहे व्यवहार के बारे में सभी के विचार सुने।
Advertisement

इस मौके पर जिला प्रधान रामपाल स्टाम्प विक्रेता ने कहा कि कई बार पब्लिक द्वारा हमारे ऊपर नाजायज दबाव बनाकर बने बनाए ड्राफ्ट लाकर पब्लिक हमारे से टिकट लगवाने पर दबाव बनाती है तथा न ही तो खरीदार की आईडी दी जाती है और ना ही खरीदार को लाया जाता है और फोन आदि पर बात करवाकर हमारे ऊपर दबाव बनाया जाता है, जिस करण हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्रणाली के तहत आम पब्लिक में स्टाम्प निकाले जाते हैं और किसी प्रकार की कोई स्टांप की जानकारी प्राप्त करनी हो तो वह भी स्टाम्प विक्रेता पर ही दबाव बनाता है, जबकि आम पब्लिक में कोई भी स्टाम्प निकालकर कुछ भी गलत कर सकता है, जबकि नियम के हिसाब से स्टाम्प की विक्रय करने की अथोरटी स्टाम्प विक्रेता के अलावा किसी के पास नहीं होती।

Advertisement

इस अवसर पर राज्य प्रधान समेन्द्र सिंह, सचिव दीपक कुमार भी उपस्थित रहे तथा इस समस्या को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश पर जोर दिया।

Advertisement
Tags :
Advertisement