पीजीआई के पूर्व डायरेक्टर समेत कई सम्मानित
सोलन (निस) : सामाजिक समरसता मंच राजगढ़ द्वारा आज राजगढ़ में राजगढ़ क्षेत्र की चार महान विभुतियों के लिए नागरिक अभिंनदन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें विश्व प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ और पीजीआई चंडीगढ़ के पूर्व डायरेक्टर पदमश्री डॉ. जगत राम , प्रसिद्ध साहित्यकार एवं शोधकर्ता व लेखक पदमश्री विद्यानंद सरैक ,महान संगीतकार पंडित डाक्टर कृष्ण लाल सहगल , प्रसिद्ध कलाकार डॉ. जोगेंद्र हांब्बी का नागरिक अभिनंदन किया गया । यहां काबिले जिक्र है ये चारो महान विभुतियां राजगढ़ उपमंडल के अलग अलग क्षेत्रो से संबध रखती है । जिसमें विश्व प्रसिद्व नेत्र विशेषज्ञ पदम श्री डॉ. जगत राम पबियाना से प्रसिद्व लेखक ,शौधकर्ता व साहित्यकार विद्यानंद सरैक देवठी मंझगांव , प्रसिद्ध साहित्यकार एवं कलाकार पंडित डॉ. कृष्ण लाल सहगल भूईरा से व प्रदेश व सिरमौर की संस्कृति को विश्व में पहचान दिलाने वाले डाक्टर जोगेंद्र हाब्बी शामिल है ।