मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अनेक होमगार्डों को नहीं मिला वोट का अधिकार

09:08 AM May 25, 2024 IST
Advertisement

अम्बाला शहर, 24 मई (हप्र)
लोकसभा चुनाव को लेकर अम्बाला पुलिस के साथ हिमाचल से होमगार्ड तैनात किए गए हैं लेकिन उनमें से कई ने इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट-ईडीसी न मिलने की शिकायत की और वोट डालने का हक मांगा। अम्बाला लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने पोलिंग पार्टियों को ईवीएम की सुरक्षा के साथ साथ वोटिंग की सभी जानकारियां देकर ईवीएम के साथ पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना कर दिया है। चुनाव में किसी तरीके की गड़बड़ी न हो इसको लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह से सख्त है। हिमाचल से होमगार्ड के जवान पोलिंग स्टेशन पर सुरक्षा के लिए मंगवाए गए हैं। चुनाव की ड्यूटी में लगे कर्मचारियों ने इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट न मिलने की शिकायत की और कहा कि वे जहां ड्यूटी दे रहे होते हैं उन्हें वहीं से वोट के लिए ईडीसी चाहिए होता है। 78 कर्मचारियों ने अप्लाई किया था जिसमें से 31 लोगों को ही ईडीसी दिया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement