मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कई सरकारें आई और गई लेकिन कलायत में एक भी फैक्टरी नहीं लगी

09:00 AM Sep 17, 2024 IST
कलायत के गांव कैलरम में सोमवार को आप विधानसभा प्रत्याशी अनुराग ढांडा को आशीर्वाद देतीं महिलाएं। -निस

कलायत/कैथल, 16 सितंबर (निस/ हप्र)
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा का गांव चौशाला, तारागढ़, कैलरम और बात्ता में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। गांव तारागढ़ में बीजेपी नेता सुभाष पांचाल के साथ 40 परिवार आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। अनुराग ढांडा को जगह-जगह महिलाओं ने जीत का आशीर्वाद दिया। अनुराग ढांडा ने कहा कि हमारी लड़ाई बदलाव की लड़ाई है। इस बार का चुनाव विधायक चुनने का नहीं, इस बार का चुनाव यह तय करने का है कि हरियाणा की राजनीति कलायत से चलेगी या नहीं। मैं कलायत के हालात बदलने के लिए आया हूं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब तक इतनी सरकारें आई हैं, कलायत में एक भी कंपनी या फैक्टरी नहीं लगा पाई। पिछले 30 साल से तीन परिवारों को ही बदल-बदल कर विधायक बना रहे हो। क्या उन्होंने शिक्षा व्यवस्था ठीक की, क्या स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए पर्याप्त संख्या में अध्यापक है, क्या अस्पतालों का सुधार हुआ। ऐसे में हमारे बच्चों का भविष्य कैसे उज्जवल हो सकता है। यह विचार करके इस बार आम आदमी पार्टी को मौका दो, पांच साल में ही कलायत की तस्वीर बदल देंगे।

Advertisement

Advertisement