मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचकूला में स्प्रिंग फेस्ट 2 से, होंगी अनेक प्रतियोगिताएं

09:45 AM Feb 27, 2024 IST
पंचकूला में दो दिवसीय 36वें स्प्रिंग फेस्ट के आयोजन की जानकारी देते हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता अशोक राणा।- दैनिक िट्रब्यून

पंचकूला, 26 फरवरी (हप्र)
पंचकूला में दो दिवसीय 36वें स्प्रिंग फेस्ट 2024 का आयोजन आगामी 2 और 3 मार्च को टाउन पार्क सेक्टर-5 पंचकूला में किया जाएगा। यह जानकारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (होर्टिकल्चर सर्कल) के अधीक्षक अभियंता अशोक राणा ने देते हुए बताया कि हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल 2 मार्च को प्रात: 10.30 बजे स्परिंग फेस्ट का उद्घाटन करेंगे जबकि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता 3 मार्च को सायं 4 बजे स्प्रिंग फेस्ट के समापन दिवस पर पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
अशोक राणा ने बताया कि 2 मार्च को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता, पॉट, फेस व टैटू पेंटिंग, पर्यावरण क्विज, मेंहदी प्रतियोगिता, हास्य कवि सम्मेलन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और बेस्ट ऑउट ऑफ वेस्ट कम्पीटिशन शामिल हैं। इसी प्रकार 3 मार्च को ड्यूट डांस, हैल्दी बेबी शो, मोनो एक्टिंग, फैशन शो, सेल्फी कम्पीटिशन, सोलो सिंगिंग और फोक डांस शामिल है। इसके अलावा दोनों दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। 2 मार्च को सीएम के ओएसडी (विशेष प्रचार प्रकोष्ठ) गजेंद्र फोगाट द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। 3 मार्च को पंजाबी नाइट का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्प्रिंग फेस्ट में पहली बार आगुंतकों को कई नई गतिविधियां देखने को मिलेंगी। मेले में हॉट एयर बैलून लोगों के आर्कषण का केंद्र रहेगा। इस अवसर पर मैनेजर कैकटस गार्डन निधि भारद्वाज और एसडीओ दिनेश भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement