For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मोदी, शाह और खड़गे समेत कई हस्तियों ने डाले वोट

06:50 AM May 08, 2024 IST
मोदी  शाह और खड़गे समेत कई हस्तियों ने डाले वोट
अहमदाबाद में मंगलवार को वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
Advertisement

नयी दिल्ली (एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अनेक हस्तियों ने मंगलवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आम चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान मोदी सुबह सात बजे अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में स्थित निशान पब्लिक स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंचे। केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह वहां पहले से मौजूद थे। शाह गांधीनगर सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं। मोदी ने लोगों का अभिवादन किया और ऑटोग्राफ दिए। मतदान केंद्र में प्रवेश करने से पहले उन्होंने अपने बड़े भाई सोमाभाई मोदी को झुककर प्रणाम किया। उधर, शाह ने पत्नी सोनल शाह, पुत्र जय शाह और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वोट डाला। शाह ने मतदान केंद्र से बाहर आकर लोगों का अभिवादन किया और पास के एक मंदिर में अपने परिजनों के साथ पूजा-अर्चना की। वह हर बार मतदान के बाद इस तरह की परंपरा का पालन करते हैं। उधर, कर्नाटक के कलबुर्गी में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी वोट डाला। उन्होंने अपनी पत्नी राधाबाई खड़गे के साथ बसवनगर में मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि, गुलबर्गा (कलबुर्गी) लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। उधर, अहमदाबाद से ही दिग्गज कारोबारी और अडाणी समूह के प्रमुख गौतम अडाणी ने अपनी पत्नी प्रीति अडाणी के साथ वोट डाला। सभी चित्र -प्रेट्र

Advertisement

अहमदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी पत्नी, बेटे और बहू के साथ।
कर्नाटक के कलबुर्गी में वोट देने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पत्नी राधाबाई के साथ।

इटावा में वोट डालने पहुंचीं मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव। साथ हैं उनके पति एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव।
अहमदाबाद में वोट डालकर लौटे अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी अपनी पत्नी प्रीति अडाणी के साथ।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×