कोसली हलके के अनेक शूरवीरों ने दिया बलिदान : आरती राव
रेवाड़ी, 30 मार्च (हप्र)
हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने कहा है कि अगर कोई सरकार जनकल्याण की भावना से काम करती है तो वह तीसरी बार भी सत्ता में आ सकती है, यह साबित कर दिया है मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बनी वर्तमान राज्य सरकार ने। मंत्री आरती सिंह राव रविवार को जाटूसाना पंचायत समिति द्वारा आयोजित शहीद परिवार सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रही थी।
आरती राव ने कहा कि दक्षिण हरियाणा की जनता ने हमेशा उनके परिवार का साथ दिया है और उसी की बदौलत उन्हें अपने क्षेत्र की सेवा करने का अवसर मिला है। शहीद परिवारों के सदस्यों को सम्मानित करते हुए मंत्री ने कहा कि कोसली हलके के अनेक शूरवीरों ने अपने प्राण भारत मां की रक्षा के लिए न्यौछावर कर दिए। हमें सदा उन पर गर्व रहेगा। उन्हें नाज है कि उनका जन्म इस वीर भूमि में हुआ। उन्होंने पंचायत समिति जाटूसाना की तरफ से रखी गई मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
विधायक अनिल कुमार यादव के साथ मंत्री आरती सिंह राव ने जाटूसाना ब्लॉक में शहीद स्मारक सहित 2.10 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य विभाग तथा जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से आयोजित रक्तदान एवं चिकित्सा जांच शिविर का भी स्वास्थ्य मंत्री ने शुभारंभ किया।
इस मौके पर विधायक अनिल कुमार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और आरती सिंह राव की अगुवाई में हरियाणा की जनहितैषी सरकार बगैर किसी भेदभाव के सभी हलकों का समान रूप से विकास कर रही है। उनको पूरा विश्वास है कि विकास के मामले में जाटूसाना और कोसली का इलाका पीछे नहीं रहेगा।