मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मनवीर कौर गिल ने किया ‘मेरा हलका मेरा परिवार’ कार्यक्रम का आयोजन

08:28 AM Jul 03, 2023 IST
पिंजौर में रविवार को बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करती मनवीर कौर गिल।- हप्र

पंचकूला, 2 जुलाई (हप्र)
7 जुलाई को पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा के नेतृत्व में केके फार्म पिंजौर में आयोजित होने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए रविवार को पिंजौर के एक निजी होटल में हरियाणा कांग्रेस की पूर्व महासचिव एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनवीर कौर गिल की अध्यक्षता में मेरा हलका मेरा परिवार कार्यक्रम को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पार्षद सीमा देवी, पूर्व बीडीसी चंचल शर्मा, खोलमोला सरपंच जगतार, जनौली सरपंच नरदेव कुमार, बीडीसी प्रीतम, मनदीप सरपंच, पूर्व सरपंच ग्रीड़ा, पूर्व सरपंच मगनीवाला, रविदास सभा पिंजौर के चेयरमैन ओम प्रकाश कनोजिया, बलवीर हंसराज सरपंच बसोला, गुरप्यारा,अशोक पूर्व बीडीसी चेयरमैन, चरनिया सरपंच हैप्पी,अमरावती एसोसिएशन से हरपाल सिंह, मदन सरपंच, सुमित्रा दहिया डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट, कमला चिकन ब्लॉक प्रेसिडेंट, राजपाल पिंजोर, चानन सिंह, सुखदेव सिंह, जसप्रीत सिंह बावा, उजागर सिंह सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मनवीर ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में हर वर्ग बुरी तरह से परेशान हैं चाहे वह किसान हो,चाहे वह कर्मचारी व्यापारी महिलाएं सभी के लिये भाजपा की जन विरोधी नीतियां परेशानी बन गई हैं।
बैठक में पहुंचे रूठे हुए कार्यकर्ता भी
बैठक में सभी रूठे हुए कांग्रेस कार्यकर्ता भी पहुंचे। इस मौके पर कार्यकर्ताओं से गिल ने कहा कि इस बैठक को करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि हम ब्लॉक स्तर और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करें कांग्रेस को आगे लेकर चले क्योंकि कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिन्होंने हमेशा जन हितैषी नीतियों पर काम किया। उन्होंने 7 जुलाई को पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैैलजा के नेतृत्व में आयोजित होने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी कार्यकर्ताओं से भाग लेने की अपील की।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘मेराआयोजनकार्यक्रम’परिवारमनवीर