मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मनवीर कौर गिल ने जताई चिंता

08:16 AM Jul 11, 2023 IST

पंचकूला, 10 जुलाई (हप्र)
प्रदेश कांग्रेस की पूर्व महासचिव मनवीर कौर गिल ने बारिश में कालका हलके के पिंजौर, मोरनी, दून, रायतन और कालका में हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार कालका हलके से सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि मोरनी की सड़कें बंद हो गई है और वहां मोरनी, रायपुरानी, टिक्करताल इत्यादि इलाके के सड़क मार्ग से कट
चुके है। उन्होंने कहा कि कई लोगों के मकान गिर चुके है, इलाके में बिजली गुल हो चुकी है जिससे लोग दिक्कत झेल रहे है। उन्होंने कहा कि पिंजौर का मड़वाला और कीरतपुर पुल बहने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पुल बहने से फैक्टरियों के ट्रकों की आवाजाही बिल्कुल बंद हो चुकी है जिससे उद्योगों पर असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार अगर पहले से मानसून की तैयारी करती तो आज यह दिन न देखना पड़ता।
उन्होंने कहा कि सरकार को बचाव कार्य में और तेजी लानी चाहिए ताकि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके।

Advertisement

Advertisement
Tags :
चिंतामनवीर