मनुणी खड्ड हादसा : सांसद ने एफआईआर और जांच की मांग की
धर्मशाला, 4 जुलाई (निस)
कांगड़ा से सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने मनुणी खड्ड में अचानक आई बाढ़ से हुई मजदूरों की मौत पर गहरी चिंता जताते हुए शुक्रवार को धर्मशाला में प्रेस वार्ता की। इस त्रासदी में कम से कम आठ मजदूरों की जान चली गई। सांसद ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इसके लिए संबंधित बिजली परियोजना कंपनी जिम्मेदार है।
डॉ. भारद्वाज ने जिला प्रशासन से एफआईआर दर्ज कर गहन और निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि परियोजना कंपनी को श्रम कानूनों के तहत जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए।
सांसद ने सवाल उठाया कि क्या कंपनी ने परियोजना के दौरान सुरक्षा उपायों को प्रभावी ढंग से लागू किया था या ये केवल कागजों तक सीमित थे। उन्होंने कहा कि समय रहते एहतियात बरती जाती तो मजदूरों की जान बच सकती थी।
डॉ. भारद्वाज ने घटनास्थल का दौरा कर स्थानीय लोगों और कंपनी अधिकारियों से बातचीत भी की। उन्होंने जोर देकर कहा कि चाहे यह प्राकृतिक आपदा हो या मानवीय लापरवाही, निष्पक्ष जांच जरूरी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को टाला जा सके।