For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mothers Day पर मनु भाकर का खास संदेश, लिखा- सबसे बड़ी मां-भारत माता को सलाम करें

11:18 AM May 12, 2025 IST
mothers day पर मनु भाकर का खास संदेश  लिखा  सबसे बड़ी मां भारत माता को सलाम करें
फोटो स्रोत ननु भाकर के एक्स अकाउंट से। @realmanubhaker
Advertisement

चंडीगढ़, 12 मई (ट्रिन्यू)

Advertisement

Manu Bhakar: मशहूर भारतीय निशानेबाज़ और ओलंपियन मनु भाकर ने मदर्स डे के अवसर पर देशवासियों को एक खास संदेश दिया। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भारत माता को सबसे महान मां बताते हुए भावुक अपील की है।

अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा: "Our soldiers guard Bharat with great courage.
Now it’s our duty to honour our country as its citizens, with love, respect, and service.
This #MothersDay , let’s salute our greatest mother—Bharat Mata—with pride in our hearts and purpose in our actions. #bharatmatakijai

Advertisement

मनु भाकर ने न केवल भारतीय सेना के साहस और सेवा को सराहा, बल्कि सभी नागरिकों से यह आग्रह भी किया कि वे भारत माता के प्रति प्रेम, सम्मान और सेवा का भाव रखें। उन्होंने मदर्स डे को भारत माता को समर्पित करते हुए यह संदेश दिया कि देश सेवा ही सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है।

उनके इस पोस्ट को बड़ी संख्या में लोगों ने सराहा और साझा किया। कई यूज़र्स ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मनु जैसे युवा खिलाड़ी देश के लिए न सिर्फ खेल में, बल्कि विचारों से भी प्रेरणा बनते हैं। गौरतलब है कि मनु भाकर देश के लिए कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement