मनु भाकर के नानी, मामा की मौत की होगी जांच
08:21 AM Jan 28, 2025 IST
चरखी दादरी, 27 जनवरी (हप्र)
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर चरखी दादरी के गांव कलाली में ओलंपियन व ध्यानचंद खेल अवॉर्डी मनु भाकर के नौनिहाल में पहुंचे। जहां उन्होंने बीते दिनों हुई मनु भाकर के नानी व मामा की मौत के मामले में परिजनों से मुलाकात की।
इस दौरान मंत्री राजेश नागर ने मनु भाकर की मां सुबेधा से बातचीत करते हुए मामले की जांच और ठोस कार्रवाई के बारे में एसपी को फोन करके निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कहा कि पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिलेगा। मंत्री राजेश नागर ने गांव बलाली में मनु भाकर के नौनिहाल के घर पहुंचे और मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा में जल्दी ही सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में राशन वितरित किया जाएगा। सरकार द्वारा इसको लेकर नयी पाॅलिसी भी बनाई जा रही है।
Advertisement
Advertisement