मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मनु भाकर और सरबजोत पीयू में सम्मानित

07:44 AM Aug 10, 2024 IST

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू)

Advertisement

पंजाब विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. रेनू विग ने आज पेरिस ओलंपिक में कांस्य जीतने वाली शूटर मनु भाकर (अर्जुन पुरस्कार विजेता) और सरबजोत सिंह को सम्मानित किया। कुलपति ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी को गर्व है कि ये दोनों पंजाब यूनिवर्सिटी से संबद्ध डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़ के छात्र हैं। कुलपति ने उन्हें भविष्य के आयोजनों और अगले ओलंपिक खेलों के लिए सफलता की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उन्हें यह भी आश्वासन दिया कि पीयू की ओर से उन्हें हर तरह की सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। बातचीत के दौरान उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में दोनों निशानेबाजों के माता-पिता, प्रोफेसर दलविंदर सिंह (निदेशक खेल, पीयू सीएचडी), डॉ राकेश मलिक (उप निदेशक फिजियोलॉजी एंड स्पोर्ट्स, पीसी सीएचडी), डीएवी कॉलेज के प्रोफेसर अमनेंद्र मान (एचओडी, शारीरिक शिक्षा) शामिल थे। ओलंपिक में मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल (महिला) व्यक्तिगत स्पर्धा में तीसरा स्थान पाया और देश के लिये कांस्य पदक जीता।

Advertisement
Advertisement
Advertisement