For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मानसा नगर कौंसिल का जेई रिश्वत लेते गिरफ्तार

07:28 AM Jun 06, 2024 IST
मानसा नगर कौंसिल का जेई रिश्वत लेते गिरफ्तार
Advertisement

संगरूर, 5 जून (निस)
विजिलेंस ब्यूरो ने बीती रात नगर कौंसिल मानसा में कार्यरत जेई जितेंदर सिंह को कथित तौर पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त जेई के खिलाफ मामला गांव खीवां कलां सहकारी श्रमिक समिति एवं निर्माण परिषद के अध्यक्ष सुरिंदर गर्ग की शिकायत पर दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त जेई कस्तूरबा गांधी हॉस्टल बरेटा के निर्माण कार्यों में धोखाधड़ी के आरोप में अक्तूबर 2022 में विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा रेंज द्वारा पहले ही एक मामले में आरोपी के रूप में नामित किया गया है।
उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उक्त सोसायटी को नगर परिषद मानसा द्वारा बिजली आपूर्ति, सड़क निर्माण और कई अन्य कार्य आवंटित किए गए थे। इस संबंध में सोसायटी द्वारा काम पूरा होने के बाद भुगतान के लिए नगर कौंसिल मानसा को बिल भेजे गए थे, लेकिन भुगतान के लिए कार्यकारी अधिकारी (ईओ), जूनियर इंजीनियर (जेई), सहायक नगर कौंसिल इंजीनियर (एएमई), अकाउंटेंट, क्लर्क और कंप्यूटर ऑपरेटर उनसे कमीशन की मांग कर रहे हैं। ब्यूरो ने आरोपों की प्रारंभिक जांच के बाद जाल बिछाया और आरोपी जेई को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से बिल पास करने के बदले कमीशन के रूप में एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। विजिलेंस टीम ने मौके पर आरोपी के कब्जे से एक लाख रुपये की रिश्वत राशि भी बरामद की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×