8 महीने में बनेगा मनसा देवी मंदिर कॉरिडोर
पंचकूला, 18 नवंबर (हप्र)
श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड कंस्ट्रक्शन कमेटी की बैठक कमेटी के सदस्य एवं पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में पूजा स्थल बोर्ड के सीईओ अशोक बंसल, सदस्य विशाल सेठ सहित अन्य अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में पूजा स्थल बोर्ड द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक में श्री माता मनसा देवी मंदिर के पास बन रहे वृद्धाश्रम के बारे में रिपोर्ट तलब की गई। वृद्ध आश्रम का निर्माण पीडब्ल्यूडी बीएंडआर द्वारा करवाया जा रहा है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर कार्य पूरा हो चुका है। किचन एवं कुछ अन्य कार्य सहित फर्नीचर की व्यवस्था की जानी है।
कुलभूषण गोयल ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फर्नीचर के लिए टेंडर लगाकर तुरंत फर्नीचर की व्यवस्था करने को कहा। इसके अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा मनसा देवी मंदिर के लिए बनाए जा रहे कोरिडोर के बारे में भी चर्चा हुई। वर्तमान में मुख्य कोरिडोर में तीव्र मोड़ होने के कारण माता का मुख्य मंदिर दूर से दिखाई नहीं देता और श्रद्धालुओं को घुमावदार सीढ़ियों से माता के दर्शन करने पड़ते हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां मुख्य मंदिर के ठीक सामने से लंबा-चौड़ा कॉरिडोर बनाया जाएगा। यह कॉरिडोर वर्तमान पुस्तकालय और वीटा बूथ के बीच से शुरू होकर मुख्य मंदिर तक सीधा रहेगा। वीआईपी प्रवेश में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
नया निर्माण रुड़की स्थित सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार की गई ड्राइंग के अनुसार होगा। यह अतिरिक्त गलियारा 108 मीटर लंबा और 20 फुट चौड़ा होगा। कॉरिडोर की शुरूआत में एक नया भव्य प्रवेश द्वार भी बनाया जाएगा। इसके अलावा दूर- दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक छोटे सुंदर पार्क का निर्माण भी किया जाएगा। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि खुदाई का कार्य हो चुका है। अब कॉरिडोर का निर्माण शुरू किया जाएगा। इस कॉरिडोर के निर्माण में लगभग 8 महीने का समय लग सकता है।
बैठक में एप्रोच सड़क के बारे में भी चर्चा हुई। लाजवंती भवन एवं लक्ष्मी धर्मशाला की रेनोवेशन का कार्य भी करवाने के निर्देश
दिए गए। इस बैठक में यात्री निवास, म्यूजिकल फाउंटेन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की मार्केट की ब्यूटीफिकेशन सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।