मनप्रीत बादल का गिद्दड़बाहा को आदर्श निर्वाचन क्षेत्र बनाने का वादा
गिद्दड़बाहा/संगरूर, 11 नवंबर (एजेंसी/निस)
भाजपा प्रत्याशी और पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, 12 साल बाद अपने पुराने गढ़ गिद्दड़बाहा में चुनावी मैदान में उतरे हैं और क्षेत्र को ‘आदर्श विधानसभा क्षेत्र’ बनाने का वादा कर रहे हैं। उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के हरदीप सिंह डिम्पी ढिल्लों और कांग्रेस की अमृता वडिंग से है, जो कांग्रेस पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की पत्नी हैं। मनप्रीत बादल ने गिद्दड़बाहा को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल कर सड़क, सीवर, पार्क और स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार लाने का संकल्प लिया है। उन्होंने अगले दो वर्षों में इसे एक आदर्श मॉडल क्षेत्र बनाने की प्रतिबद्धता जताई है। इस बीच, संगरूर के एक गांव में मनप्रीत बादल अपने चुनाव प्रचार के दौरान एक विवाद में घिर गए। भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) के कार्यकर्ता बिट्टू मल्लन ने उनसे सवाल किए, जिनमें किसान शुभकरण सिंह की मृत्यु और धान से जुड़े मुद्दे शामिल थे।