मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मनोहर लाल ने मेयर, पार्षदों को बताये जीत के गुर

08:08 AM Jan 22, 2024 IST
मेयर कुलभूषण गोयल

पंचकूला, 21 जनवरी (हप्र)
महापौर कुलभूषण गोयल ने पंचकूला के पार्षदों के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं भाजपा के संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा के साथ मुलाकात की। पंचकूला नगर निगम के विकास कार्यों का लेखा-जोखा मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कुलभूषण गोयल एवं पार्षदों को आगामी चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के टिप्स दिये। कुलभूषण गोयल ने बताया कि पिछले तीन साल में पंचकूला नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी गई। लोग भाजपा की नीतियों से काफी संतुष्ट हैं। नगर निगम पार्षद एवं नगर परिषद चेयरमैन प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित कर उनसे संगठन की योजनाओं तथा विकास कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की है। आमजन के सहयोग से एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी। मनोहर लाल ने पार्षदों की समस्याएं भी सुनी और उन्हें हल करवाने का आश्वासन दिया। कुलभूषण गोयल ने मुख्यमंत्री को बताया कि श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए नगर निगम की ओर से शहर में भव्य लाइटिंग की गई है। सभी डिवाइडिंग सड़कों पर लाइटें लगाई गई हैं। मुख्यमंत्री ने महापौर सहित सभी पार्षदों को श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पार्षद नरेंद्र लुबाना, जय कौशिक, सुरेश वर्मा, हरेंद्र मलिक, सुनीत सिंगला, राकेश वाल्मीकि, सोनिया सूद, सुदेश बिडला, परमजीत कौर, रितु गोयल, राजकुमार जैन, सतबीर चौधरी सहित कालका नगर परिषद प्रधान कृष्ण लांबा भी उपस्थित रहे। कुलभूषण गोयल ने बताया कि नगर निगम द्वारा अब तक 18 करोड़ रुपये की लागत से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का काम शुरु करवाया। 12 गांवों में 48 करोड़ रुपये से अमरुट योजना के तहत 7 स्थानों पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों का काम पूरा करवाया। गांव सकेतड़ी और कोट में 10 करोड़ रुपये की लागत से वाटर सप्लाई का काम करवाया। 6 करोड़ रुपये की लागत से वर्किंग वीमेन हॉस्टल का निर्माण करवा कर चालू करवाया गया। 12 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर 27 में वृद्धाश्रम का काम पूरा करवाया गया। 13 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर-7 और 10 में पुराने सामुदायिक केंद्रों को तोड़कर नये सामुदायिक केंद्र बनवाने का कार्य शुरू करवाया। सेक्टर 2, 4, 8, 10 और 15 में तीन नये वेंडिंग जोन शुरु करवाए गये। दो साल में पंचकूला नगर निगम क्षेत्र से 4200 बेसहारा गायों को श्रीमाता मनसा देवी गौधाम, माधव गौशाला सुखदर्शनपुर और गौवन सेक्टर 23 में भिजवाया गया।

Advertisement

Advertisement