मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मनोहर लाल राष्ट्रवादी और जुबान के धनी : सतपाल जांबा

08:31 AM May 07, 2025 IST
कैथल में पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित करते साथ में विजेंद्र मैहला व अन्य। -हप्र

कैथल, 6 मई (हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जन्मदिन पर ढांड में लगे शिविर में रक्तदान करने वालाें का पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा ने धन्यवाद किया और रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहरलाल का संदेश है कि जो भी काम करो वो राष्ट्र और समाज के हित के लिए करो। मनोहर लाल राष्ट्रवादी और जुबान के धनी हैं। देश और हरियाणा प्रदेश को उनकी बहुत बड़ी जरूरत है। इस अवसर पर विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि पहलगाम जैसी दर्दनाक घटना के समय पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा पानी पर बेबुनियादी मुद्दा बनाना सरासर गलत है। जबकि पूरा देश इस घटना से स्तब्ध है और पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए। पंजाब के मुख्यमंत्री को एहसास हो चुका है कि दिल्ली की तरह ही उनकी भी राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है। इस मौके पर उनके साथ जिला परिषद चेयरमैन कर्मबीर कौल, भाजपा ढांड मंडल अध्यक्ष विजेंद्र मैहला जडौला, ईश्वर साकरा चेयरमैन प्रतिनिधि, निधि मोहन, डॉ. बलविंद्र मैहला मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement