मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीनेट चुनाव को लेकर मान ने चांसलर को लिखा पत्र

07:17 AM Nov 13, 2024 IST

चंडीगढ़, 12 नवंबर (ट्रिन्यू)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज देश के उप-राष्ट्रपति व पंजाब विश्वविद्यालय के चांसलर जगदीप धनखड़ को एक पत्र लिखा है जिसमें पीयू सीनेट के चुनाव जल्द कराये जाने की अपील की गयी है।
सीनेट का चार साल का कार्यकाल 31 अक्तूबर को समाप्त हो गया है जबकि कार्यकाल खत्म होने से करीब छह माह पहले चुनाव के बारे में अधिसूचना जारी करनी होती है। लेकिन अब तक पीयू प्रशासन या चांसलर आफिस की ओर से इसे लेकर कोई हलचल नहीं है। इसी को लेकर पिछले करीब चार हफ्ते से सत्थ और सोई के छात्र धरने पर बैठे हैं और आये दिन अकाली दल, कांग्रेस और वाम पंथी पार्टियों के नेता व वर्कर उनके पास आ रहे हैं। कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा, सांसद मनीष तिवारी और अन्यों ने तो 25 नवंबर से शुरू हो रहे संसद सत्र में इस मसले को उठाने का ऐलान भी कर दिया है। आज इस संबंध में पीयू बचाओ, सीनेट बचाओ मोर्चा ने बताया कि सीएम भगवंत मान ने उनके आग्रह पर चांसलर को एक पत्र लिखा है, जिसका वे स्वागत करते हैं।

Advertisement

Advertisement