मान बोले- Chandigarh International Airport पर शहीद भगत सिंह की मूर्ति का अनावरण 4 दिसंबर को होगा
चंडीगढ़, 2 दिसंबर (एएनआई)
Chandigarh International Airport: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज घोषणा की कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद भगत सिंह की मूर्ति का 4 दिसंबर को चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मोहाली में अनावरण की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले यह मूर्ति जल्द अनावरण करने का योजना थी, लेकिन चुनाव आचार संहिता (MCC) लागू होने के कारण इसे स्थगित करना पड़ा।
मुख्यमंत्री मान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम चाहते थे कि यह मूर्ति पहले ही जनता के सामने आ जाए, लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण यह संभव नहीं हो पाया। अब 4 दिसंबर को इसका अनावरण होगा, और यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा। भगत सिंह की प्रेरणा से हम हमेशा अपने राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहते हैं।"
#WATCH | Chandigarh | On the statue of freedom fighter Bhagat Singh at Chandigarh International Airport, Mohali, Punjab CM Bhagwant Mann says, "On 4th December, the statue will be unveiled. We wanted to inaugurate the statue earlier but MCC was implemented at the time..." pic.twitter.com/Pdk0lLRpnQ
— ANI (@ANI) December 2, 2024
इस अवसर पर एयरपोर्ट प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री ने आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। यह मूर्ति भगत सिंह के योगदान और उनके संघर्ष की याद दिलाने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रतीक बनेगी।