मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मान ने चीमा तहसील परिसर का किया अचानक दौरा

06:42 AM Feb 19, 2025 IST
संगरूर के चीमा में मंगलवार को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान तहसील परिसर का दौरा करते हुए। - निस
संगरूर, 18 फरवरी (निस)मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज जमीनी स्तर पर प्रदान की जा रही नागरिक-केंद्रित सेवाओं का मौके पर आकलन करने के लिए संगरूर जिले के चीमा में नवनिर्मित उपतहसील परिसर और अस्पताल का औचक दौरा किया। मुख्यमंत्री आज चीमा के उप-तहसील परिसर में पहुंचे और उपस्थित लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रभावी कामकाज के लिए लोगों का फीडबैक बहुत महत्वपूर्ण है। मान ने कहा कि उन्होंने लोगों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए परिसर का दौरा किया है कि उनका काम बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चल रहा है या नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरे का मकसद अधिकारियों की खामियां निकालना नहीं बल्कि सरकारी दफ्तरों में कामकाज को और सुचारू बनाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को सरकारी कार्यालयों में आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी सरकारी अधिकारी ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभायें। इस दौरान मुख्यमंत्री ने संत बाबा अतर सिंह जी की स्मृति की तैयारियों की भी समीक्षा की । मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस आयोजन में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में निर्माणाधीन अस्पताल के विकास कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि 20 बिस्तरों की क्षमता वाला यह अस्पताल लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में काफी मददगार होगा। मान ने कहा कि इस अस्पताल पर चल रहा काम इस साल 30 जून तक पूरा हो जाएगा। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि राज्य सरकार हाल ही में अमेरिका से निर्वासित पंजाबियों को पूरा समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उन्हें पुनर्वास के अवसर प्रदान करेगी ताकि वे पंजाब के सामाजिक-आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदार बन सकें।

Advertisement

इस बीच, सरदूलगढ़ में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करके इसके कायाकल्प के लिए कड़े प्रयास कर रही है।

आज सरदूलगढ़ तहसील परिसर में औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, रोजगार और बुनियादी ढांचा विकास क्षेत्रों के विकास की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के ठोस प्रयासों से पंजाब में स्कूलों के लिए नई इमारतें बन रही हैं, नई सड़कें बन रही हैं, युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही हैं और हर क्षेत्र में समग्र विकास देखा जा रहा है।

Advertisement

 

 

 

 

Advertisement