मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘मन की बात’... अब तीन महीने बाद मिलूंगा : मोदी

07:04 AM Feb 26, 2024 IST
Advertisement

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ‘मन की बात’ का प्रसारण अगले तीन महीने नहीं होगा और इसके बाद इसकी 111वीं कड़ी में वह नयी ऊर्जा के साथ लोगों से मिलेंगे। रविवार को इस कार्यक्रम की 110वीं कड़ी में मोदी ने मार्च के महीने में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने की संभावना जताई और पहली बार मतदान के पात्र युवाओं से रिकार्ड संख्या में मतदान की अपील की।
उन्होंने कहा, ‘देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है और जैसा पिछली बार हुआ था, संभावना है कि मार्च के महीने में आचार-संहिता भी लग जाएगी। राजनीतिक मर्यादा का पालन करते हुए लोकसभा चुनाव के इन दिनों में अब अगले तीन महीने ‘मन की बात’ का प्रसारण नहीं होगा।’
प्रधानमंत्री मोदी ने कई मौकों पर विश्वास जताया है कि आगामी चुनाव में जीतकर वह फिर से सत्ता में लौटेंगे। इसी संदर्भ में उन्होंने कहा कि अगली बार ‘मन की बात’ की शुरुआत 111 के शुभ अंक से हो तो इससे अच्छा भला क्या होगा। मोदी ने कहा कि प्रसारण भले ही तीन महीने के लिए रुक रहा है, लेकिन देश की उपलब्धियां नहीं रुकेंगी। उन्होंने लोगों से समाज और देश की उपलब्धियों को ‘मन की बात’ हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर साझा करते रहने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘जब अगली बार आपसे संवाद होगा तो फिर नयी ऊर्जा, नयी जानकारियों के साथ आपसे मिलूंगा।’

नयी ऊंचाइयां छू रही  नारी शक्ति

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘नारी शक्ति’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे हर क्षेत्र में प्रगति की नयी ऊंचाइयों को छू रही हैं। उन्होंने ‘मन की बात’ में कहा कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस देश की विकास यात्रा में नारी शक्ति के योगदान को सलाम करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले तक किसने सोचा होगा कि भारत में भी गांवों में रहने वाली महिलाएं ड्रोन उड़ाएंगी। लेकिन आज यह संभव हो रहा है। आज हर गांव में ड्रोन दीदी की चर्चा है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अब प्राकृतिक खेती को देश के हर कोने में पहुंचा रही हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement