For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मन की बात कार्यक्रम हर भारतवासी के लिए प्रेरणादायी : कमल यादव

10:41 AM Jan 29, 2024 IST
मन की बात कार्यक्रम हर भारतवासी के लिए प्रेरणादायी   कमल यादव
गुरुग्राम में रविवार को जिला भाजपा अध्यक्ष कमल यादव दिव्यांग एवं विधवा सम्मान समारोह में कंबल बांटते हुए।- हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 28 जनवरी (हप्र)
भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम हर भारतवासी के लिए प्रेरणादायी है। हर माह होने वाले मन की बात कार्यक्रम से सभी को एक नयी उर्जा मिलती है। कार्यक्रम के बाद टीकली गांव में ही कमल यादव ने राव धर्मसिंह द्वारा दिव्यांग एवं विधवा सम्मान समारोह व कंबल वितरण कार्यक्रम में भाग लिया कमल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के रूप में हमें एक करिश्माई नेता मिला है। पूरी दुनिया में भारत की पहचान सुदृढ़ व मजबूत राष्ट्र के रूप में बनी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मन की बात कार्यक्रम से अनेक परंपराएं पुनर्जीवित हो रही हैं। कमल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज 109वें संस्करण में महिला शक्ति और अयोध्या में बने भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र किया है। कमल यादव ने कहा कि मोदी सरकार के इन दस सालों में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेकों योजनाएं बनाई गई हैं। पीएम आवास योजना के तहत मकानों की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर की जा रही है। हर घर नल से स्वच्छ जल आ रहा है। नारी शक्ति वंदन बिल पास कराकर महिलाओं को लोकसभा और राज्यसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देकर मोदी सरकार ने मातृशक्ति को देश का नेतृत्व करने का अधिकार दिया है। इस मौके पर पूर्व सरपंच टिकली, वेद यादव, नरेन्द्र यादव, राकेश यादव, पूर्व सरपंच मनोज यादव व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×