मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब, हरियाणा को बांटने की कोशिश कर रहे मान : बिट्टू

07:19 AM May 01, 2025 IST

चंडीगढ़, 30 अप्रैल (एजेंसी)
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने बुधवार को कहा कि जब देश पहलगाम जैसे आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट है, तब ऐसे समय में भी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हरियाणा के साथ जल मुद्दे को उठाकर दोनों राज्यों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा नेता का यह बयान मान द्वारा हरियाणा को और अधिक पानी देने से इनकार करने के एक दिन बाद आया है। बिट्टू ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘आप (मान) ने इस समय दो भाइयों (पंजाब और हरियाणा) को विभाजित करने की कोशिश की है और माफी मांगनी चाहिए।’ बाद में बिट्टू ने एक बयान में कहा कि इस समय देश की प्राथमिकता एकजुटता दिखाना और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना है, दुर्भाग्य से भगवंत मान ने राज्यों को बांटने और राष्ट्रीय हितों की जगह तुच्छ राजनीति करने के लिए यह समय चुना।

Advertisement

Advertisement