For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मान सरकार ने जन सुविधा शिविरों से कम की लोगों की परेशानियां : नीना मित्तल

08:35 AM Jan 02, 2025 IST
मान सरकार ने जन सुविधा शिविरों से कम की लोगों की परेशानियां   नीना मित्तल
राजपुरा में बुधवार को लोगों की समस्याएं सुनतीं विधायक नीना मित्तल। -निस
Advertisement

राजपुरा, 1 जनवरी (निस)
राजपुरा की विधायक नीना मित्तल ने कहा कि गांवों और शहरों में आयोजित किए जा रहे जन सुविधा शिविरों से लोगों को मान सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे उनके घर के पास ही मिल रहा है। इन शिविरों का उद्देश्य न केवल प्रशासनिक कामों को सरल बनाना है, बल्कि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान भी सुनिश्चित करना है। हलका राजपुरा के गांव हुल्का में विधायक नीना मित्तल ने एक ऐसे ही शिविर का शुभारंभ किया, जहां लोगों को कई सरकारी सेवाएं सीधे उपलब्ध करवाई गईं।
नीना मित्तल ने इस मौके पर कहा कि इन शिविरों के माध्यम से लाभार्थियों को समयबद्ध और त्वरित लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही मान सरकार के तहत लागू की गई योजनाओं का लाभ सभी वर्गों तक पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी मौजूद थे, जिनकी मदद से लोगों के काम मौके पर ही किए गए।
इस दौरान सरपंच मनजीत सिंह, प्रधान तारा सिंह फौजी, सरपंच तरसेम सिंह नडियाली, लक्की संधू, जसविंदर सिंह लाला समेत कई पंचायत सदस्य और बड़ी संख्या में गांववासी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement