मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मान सरकार नशे के खिलाफ युद्ध लड़ रही है और केंद्र पानी को लूट रहा : चीमा

07:57 AM May 03, 2025 IST

संगरूर, 2 मई (निस)
पंजाब के वित्त मंत्री और ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ कैबिनेट-सब कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज संगरूर जिला प्रशासन द्वारा सनराइज पैलेस में आयोजित ग्राम रक्षा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि भगवंत सिंह मान पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने नशा तस्करी रोकने के साथ-साथ पंजाब के पानी को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है और तस्करों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि वे नशा तस्करी बंद कर दें, अन्यथा उन्हें राज्य छोड़ना पड़ेगा। हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि उनकी सरकार ने ड्रग तस्करों के पैसे से बने मकानों को ध्वस्त करने के अलावा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान के तहत संगरूर जिले में एनडीपीएस के तहत 240 मामले दर्ज किए गए हैं और 332 गिरफ्तारियां की गई हैं तथा करीब 9.20 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ उनकी सरकार ने ग्राम स्तर और वार्ड स्तर पर रक्षा समितियां गठित की हैं और ये ग्राम रक्षा समितियां और महिला रक्षा समितियां गांवों और शहरों से नशे को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा कि वीडीसी और डब्ल्यूडीसी सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखेंगे तथा किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ के दुरुपयोग की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को देंगे। उन्होंने कहा कि मरीजों को नशा मुक्ति केंद्रों से इलाज करवाने में भी मदद करेंगे तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे।

Advertisement

Advertisement