मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मनमोहन यूनिवर्सिटीज में राजनीतिक दखल के खिलाफ थे : दमन

08:11 AM Apr 26, 2025 IST
चंडीगढ़ में शुक्रवार को पंजाब यूनिवर्सिटी में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की पुत्री दमन सिंह (बाएं) को स्मृति चिन्ह देतीं कुलपति प्रो. रेनू विग। -ट्रिन्यू

जोगिंद्र सिंहट्रिन्यू
चंडीगढ़, 25 अप्रैल
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की बेटी दमन सिंह ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह शिक्षण संस्थानों की स्वायतता चाहते थे और यूनिवर्सिटीज में किसी तरह के राजनीतिक दखल के सख्त खिलाफ थे। चाहे फिर वह करिकुलम में हो या फिर नियुक्तियों में हो। वहीं वे चाहते थे कि असहमति या अलग राय रखने वालों के लिये भी स्पेस होना चाहिए। दमन सिंह ‘डॉ. मनमोहन सिंह : सर्वोत्कृष्ट विद्वान’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बोल रही थी जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर रेणु विग ने की। उन्होंने डॉ. मनमोहन सिंह के छात्र जीवन को लेकर कई रोचक किस्से सुनाये और बताया कि कैसे वे स्कूल से कैंब्रिज यूनिवर्सिटी और फिर आक्सफोर्ड गये। पीयू में पढ़ाई से लेकर यहां की छात्रवृत्ति पर विदेश पढ़ने गये और बाद में यहीं पर टीचिंग ज्वाइन की। हालांकि बाद में उन्होंने दिल्ली स्कूल आफ इकोनोमिक्स और फिर सरकारों में कई स्तरों पर काम करते हुए यूजीसी के चेयरमैन, आरबीआई गवर्नर और बाद में वित्त मंत्री व प्रधानमंत्री बने। उन्होंने बताया कि वे अपनी योग्यता पर चीजें हासिल करते गये वे कभी एक्सीडेंटल नहीं थे बल्कि एडवेंचर्स थे। उन्होंने एक के बाद एक कई सारी नौकरियां छोड़ी और अगले जिम्मे संभाले। उन्होंने विरोधियों द्वारा मनमोहन सिंह को मौन रहने वाला बताने पर कहा कि देश-विदेश में घूम-घूम कर स्पीच देने वाले और 40-50 किताबें लिखने वाले मौन कैसे हो सकते हैं? उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता कहा करते थे कि पंजाब विश्वविद्यालय परिसर में बिताया गया समय उनके जीवन के सर्वोत्तम समयों में से एक था। उन्होंने बताया कि 1991 में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में उन्होंने कहा हिंसा और हत्याओं की निंदा की थी और कहा था कि इससे देश की अर्थव्यवस्था, समाज को नुकसान हो रहा है। सैकड़ों हजारों निर्दोष लोगों का खून बह चुका है, मां-बहनें विधवा हो गयी और बच्चे यतीम हो गये, इससे कुछ नहीं होगा। इससे पूर्व कुलपति प्रो. रेणु विग ने बताया कि भाई वीर सिंह साहित्य सदन ने डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर हर साल टॉपर को गोल्ड मेडल और नकद पुरस्कार के लिये 10 लाख की राशि डोनेट की है जिसके ब्याज से पुरस्कार राशि दी जा सकेगी। स्मिता शर्मा, डीन रिसर्च प्रो. मीनाक्षी गोयल, कोलोकियम कनवीनर डीडी सिंह, योजना रावत भी इस मौके पर उपस्थित रहे।

Advertisement

मनमोहन सिंह हॉल की स्मारक पट्टिका का अनावरण
प्रख्यात लेखिका और स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह की बेटी दमन सिंह ने आज पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) के आर्ट्स ब्लॉक 3 स्थित डॉ. मनमोहन सिंह हॉल में एक स्मारक पट्टिका का अनावरण किया। समारोह पीयू कुलपति प्रोफेसर रेणु विग, डॉ. मनमोहन सिंह के दोहिते राघव तन्खा, डीयूआई प्रो. योजना रावत, रजिस्ट्रार प्रो. वाई.पी. वर्मा, एफडीओ विक्रम नैयर, परीक्षा नियंत्रक प्रो. जगत भूषण,डीन रिसर्च प्रो. मीनाक्षी गोयल, पूर्व कुलपति प्रो. अरुण के. ग्रोवर और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement