मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मनमोहन सिंह और आडवाणी ने घर से किया मतदान

07:26 AM May 19, 2024 IST
नयी दिल्ली में घर से वोट डालने के बाद पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी एवं लालकृष्ण आडवाणी। - प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली (एजेंसी)

पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने ‘घर से वोट सुविधा’ का इस्तेमाल करते हुए मतदान किया। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय द्वारा बुजुर्ग मतदाताओं एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए शुरू की गयी यह सुविधा 24 मई तक चलेगी। कार्यालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली के सभी सात संसदीय क्षेत्रों में 1409 मतदाताओं ने अपने घरों से मतदान किया। पश्चिम दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक ऐसे मत पड़े, जिसमें 348 मतदाताओं ने भाग लिया। इनमें 299 बुजुर्ग थे। सीईओ कार्यालय ने कहा कि दूसरे दिन तक, कुल 2956 मतदाताओं ने घर से मतदान किया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement